रेलवे ने लगाई भर्तियो पर रोक और 50% पोस्ट सरेंडर

Railway recruitment freeze and 50% post surrender

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

रेलवे ने हाल ही में एक लैटर जरी किया जिसके बाद प्रतियोगी परीक्षाओ की तयारी करने वाले विद्यार्थी परेशां है अब क्या किया जाये रेलवे एक बहुत बड़ा सरकारी नोकरी देने वाला सरकारी उपक्रम है

 

railway post review letter

रेलवे द्वारा जारी लैटर में क्या है

सर्कुलर ई (MPP) 2018/1/1 दिनांक 02/07/2020 और RBE नंबर 48/2020 रेलवे बोर्ड द्वारा सभी महाप्रबंधकों के लिए जारी किया गया है जिसमें उत्पादन और अखिल भारतीय रेलवे की अन्य इकाइयाँ शामिल हैं।  इस लैटर में रेलवे द्वारा आय और व्यय का समुचित ढंग से प्रयोग कर के किस  तरह रेलवे के सिस्टम को सुधारा जाये

1  न्यू  भर्ती आगामी आदेश तक नही निकलेगी रेलवे में नई रिक्रूटमेंट को फ्रीज कर दिया गया है  सेफ्टी catagory को छोडकर .

 

2  पिछले दो साल में निकली भर्तीयो  जैसे ग्रुप d , NTPC  आदि को रिव्यु किया जायेगा  निकली हुई भर्तियो में से शायद कुछ संख्या में पोस्टो को सरेंडर किया जाये  तथा  जिन पदों पर भर्ती नही निकली है उन पदों को भी रिव्यु और पोस्ट सरेंडर किया जायेगा

 

3  रेलवे बोर्ड ने सेफ्टी केटेगिरी के अलावा मोजुदा रिक्तियों में से 50% पदों को सरेंडर किया जायेगा

 

4  न्यू  भर्ती निकलने पर रोक लगा दी गयी है

और रेलवे बोर्ड द्वारा जो भी पिछले दो साल में  नये पद  क्रिएट किये है  और  उनको रिव्यु किया जायेगा ताकि समझा जा सके की रेलवे के लिए ये सभी पद फायदेमंद है या नही |

 

रेलवे ने पदों को ख़त्म करने और भर्तियो पर रोक लगाने का कारण रेलवे की खस्ता हालत को बताया जा रहा है और कोविद 19 के कारण रेलवे को काफी नुकसान झेलना पड़ा

लेकिन रेलवे इस तरह अपनी खस्ता हालत को सुधरेगी ये उम्मीद नही थी  देश का कितना युवा रेलवे में नोकरी का सपना पालता है  वो दिन रात तयारी करते है में रेलवे में लगकर अपने घर परिवार का सहारा बनुगा |

शेयर करे

Read Also –

 

Leave a Comment