Download RRB NTPC CBT-2 Admit Card || ऐसे करें डाउनलोड

RRB NTPC CBT-2 Admit Card Download 2022 : रेलवे बोर्ड द्वारा नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगिरी (Non- Technical Popular Categories) का CBT-2 एग्जाम अगले हफ्ते में आयोजित कराने जा रहा है जिसमे सीबीटी 1 में क्वालिफाइड छात्र हिस्सा लेंगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

RRB NTPC CBT – 2 परीक्षा 9 और 10 मई को 2022 को LEVEL 4 AND 6 के लिए विभिन्न शहरो आयोजित होगी रेलवे बोर्ड द्वारा रेलवे की सभी ऑफिशियल वेबसाइट पर आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 एडमिट कार्ड सक्रिय कर दिया गया है जिससे सभी छात्र  लिंक का प्रयोग करके सभी छात्र अपना एडमिट कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर डाउनलोड कर सकते हैं

RRB NTPC CBT 2 परीक्षा पेटर्न क्या है ?

 आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में कंप्यूटर एग्जाम का यह मेन एग्जाम है जिसमें 120 प्रश्न पूछे जाएंगे और यह तीन भागों में डिवाइड होगा

पहला भाग होगा सामान्य जागरूकता जिसके 50 प्रश्न पूछे जाएंगे दूसरा भाग गणित का जिसमें 35 प्रश्न पूछे जाएंगे तीसरा भाग होगा सामान्य बुद्धि और तर्क अर्थात रीजनिंगका इसके भी 35 क्वेश्चन पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होगा यानी कुल 120 अंक के लिए है 120 प्रशन.

विषय प्रशन अंक
सामान्य जागरूकता5050
गणित3535
सामान्य बुद्धि और तर्क3535
TOTAL120120

नेगेटिव मार्किंग सीबीटी 2 एक्जाम होगी या नहीं?

 आरआरबी सीबीटी 2 एक्जाम में नेगेटिव मार्किंग होगी इसमें प्रत्येक एक क्वेश्चन के सही उत्तर पर एक अंक दिया जाएगा और गलत उत्तर देने पर एक बटा चार (1/4) अंक काट लिया जाएगा

 जहां तक समय की बात करें तो इस परीक्षा के लिए समय होगा एक घंटा 30 मिनट होगा जिसमें 120 प्रश्न करने होंगे उम्मीदवारों को पास होने के लिए कम से कम 40% अंक लाने जरूरी है और आरक्षित उम्मीदवारों को इसमें रियायत दी जाएगी

RRB NTPC CBT 2 ADMIT CARD 2022 कैसे डाउनलोड करें ?

  1. सबसे पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये DOWNLOAD ADMIT CARD
  2. वेबसाइट पर लेटेस्ट न्यू अपडेट में एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का RRB NTPC CBT 2 ADMIT CARD 2022 DOWNLOAD लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
  3. और अपनी डिटेल्स FILL करें पंजीकरण संख्या और पासवर्ड (पासवर्ड आपकी जन्म तारीख होगी) डालकर लोग इन करें
  4. इसके बाद आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा
  5. सबसे पहले चेक करें और डाउनलोड करे लें
  6. और कम से कम 2 हार्ड कॉपी निकाल लें और अच्छे से अपना एग्जाम दें

BEST OF LUCK FOR RRB NTPC CBT 2 EXAM 2022

Leave a Comment