हाल ही में माननीय प्रधानमंत्री ने 9000 हॉर्स पावर इंजन बनाने वाले कारखाने का अपग्रेड dahod workshop upgradation कर उद्घाटन किया।
मेड इन इंडिया की बढ़ा एक और कदम , हम ऐसी कोई चीज़ नहीं जिसे नही बना सकते, सिर्फ आत्मविश्वास की कमी के कारण और सरकारों की नीतियों के कारण यह कदम नहीं उठा सके लेकिन मोदी सरकार ने मेड इन इंडिया इनिशिएटिव लाकर हर देशवासी के दिल मे आत्म विश्वास भर दिया कि हम किसी से कम नहीं।
अब आप को इसी का ताजा उदाहरण बताते है रेलवे का प्रधानमंत्री ने दाहोद वर्कशॉप को अपग्रेड कर दिया है अब यहाँ 9000 हॉर्स पॉवर हाई स्पीड इलेक्ट्रिक इंजनो का निर्माण होगा इस पर भारत सरकार 20000 हजार करोड़ रूपए खर्च करेगी
दाहोद workshop गुजरात
पश्चिम रेलवे में भाप के इंजनों की पीओएच के लिए वर्ष 1931 में सबसे पुराना वर्कशॉप दाहोद में स्थापित किया गया। दाहोद वर्कशॉप रोलिंग स्टाक वर्कशॉप दाहोद, गुजरात में स्थित है दिल्ली-मुंबई मुख्य रेलवे लाइन पर स्थित दाहोद कार्यशाला पश्चिम रेलवे की सबसे पुरानी कार्यशाला है यहाँ इंजनों, वैगनों, मेमू और डेमू आदि का रख-रखाव किया जाता रहा है
दाहोद रेलवे कारखाना में अब क्या बनेगा ?
गुजरात स्थित दाहोद वर्कशॉप में हाई स्पीड फ्रेट लोकोमोटिव का निर्माण किया जायेगा जो पूर्णतः मेड इन इंडिया होंगे और इस पर मोदी सरकार 20000 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे इन पैसो का उपयोग दाहोद वर्कशॉप के अपग्रेडेशन और 9000 HP इलेक्ट्रिक इंजन निर्माण में किया जायेगा
रेलवे कर्मचारीयो के लिए उपयोगी नियम – पढ़ें