Extension of validity of Passes/PTOs Calander Year 2020 – 2021
रेलवे ने रेल कर्मचारीयो के पास पीटीओ की अवधि को बढ़ा दिया है Railway Board द्वारा जारी लैटर के अनुसार NFIR और AIRF की मांग पर यह निर्णय लिया गया है कि Unused Privilege Passes (PP) PTOs, Post Retirement Complimentary Passes (PRCP) and Widow Passes (WP) (i.e. Passes/PTOs) इन सभी पासों को कैलेंडर वर्ष 2020 & 2021 में 01.11.2020 से और वर्ष के अंत तक पास जारी करने के लिए इस कैलंडर वर्ष में 30.09.2021 तक वैध रहेंगे
रेलवे कर्मचारी के पास की समय अवधि बिना यात्रा किये ही समाप्त हो गयी क्योकि कोरोना महामारी और गाइड लाइन के चलते पास और पीटीओ का कर्मचारी प्रयोग नहीं कर सके
पास पीटीओ की अवधि बढ़ने से रेलवे कर्मचारी अपने पास का प्रयोग यात्रा करने के लिए कर सकेंगे
साथ ही रेलवे बोर्ड ने transfer pass, kit passes, settlement passes, school passes and special passes on medical grounds,etc. जारी हुए Unused passes की वेलिडिटी भी 30 सितम्बर 2021 तक बढ़ा दी है
रेलवे बोर्ड द्वारा जारी लैटर निचे दिया गया है पीडीऍफ़ लैटर के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े
टेलीग्राम से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें