आपने महंगाई भत्ते के बारे में जरूर सुना होगा ।अखबार और सोशल मीडिया
पर आपने जरूर देखा होगा कि केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5%
फीसदी बढ़ा। केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले
बल्ले DA आदि इस तरह की न्यूज़ आपने जरूर पढ़ी होगी क्या आप जानते
महगाई भत्ता क्या है ? और यह किस तरह बढ़ता है ? तथा महंगाई भत्ता
एक साल में कितनी बार व्रद्धि होती है ?
अगर नही जानते तो हम आपको बताएंगे आसान हिंदी भाषा मे।
महंगाई भत्ता – इसे इंग्लिश में DA भी लिखते है जिसकी फुल फॉर्म – Dearness Allowance
है। महंगाई भत्ता जैसा नाम से ही मालूम हो रहा है कि जब देश की अर्थव्यवस्था
मे महंगाई बढ़ती है तो उसी के अनुरूप केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई के
हिसाब से भत्ते के रूप मे सैलरी बढाई जाती है। ताकि वह अपने घर की
आर्थिक स्थिति को मैनेज कर सके। यानी जितनी महंगाई बढ़ेगी
उतना केंद्रीय कर्मचारियों के DA बढ़ेगा। DA एक साल मे कितनी बार
बढ़ाया जाता है? केंद्र और राज्य सरकारो द्वारा DA एक साल में दो बार
दिया जाता है । DA जनवरी तथा जुलाई में दो बार दिया जाता है।
DA से सैलरी में बढ़ोतरी किस तरह होती है ?
DA सैलरी की बेसिक पे पर दिया जाता है इसे उदाहरण से समझते हैं
माना वर्तमान में मेरी बेसिक pay 18000 है तथा वर्तमान DA 17 %फीसदी
है । तो 18000 का 17% = 3060 होगा अगर अब 4% बढ़ाया जाता
है तो DA कितना होगा 21% यानि 18000 का 21%= 3780 होगा।
hope आपको समझ आ गया होगा DA besic pay पर दिया जाता है।
न कि कुल सैलरी पर । में समझता हूँ कि आपको जानकारी अच्छी
लगी होगी शेयर करें और कोई सवाल हो तो हमे कमेंट करें हम
आपको जवाब देने की कोशिश करेंगें।
Also Read : रेल पास घोषणा पत्र भरते समय ध्यान देने वाले बिंदु