सभी केन्द्रीय कर्मचारीयों के खुश खबरी है आज केन्द्रीय केबिनेट मीटिंग में जुलाई 2022 का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है सभी केंद्रीय कर्मचारीयों को जनवरी से DA का एरिएर मिलेगा
केंद सरकार ने रेलवे कर्मचारीयों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) को बढ़ा दिया है मोदी कैबिनेट ने रेलवे कर्मचारीयों को दिवाली से पहले महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की सौगात दी है जिससे सभी केन्द्रीय कर्मचारीयों के वेतन में इजाफा होगा
वर्तमान में महंगाई भत्ता कितना ?
वर्तमान में रेलवे कर्मचारीयों को महंगाई भत्ता बेसिक पे (Basic Pay) का 34 % मिल रहा है यानि अगर किसी कर्मचारी की बेसिक पे 18000 है तो उसे 18000 का 34% प्रतिशत यानि 6120 रूपए मिल रहे है
और यदि किसी कर्मचारी की बेसिक पे 56100 है तो उसे वर्तमान में 19074 DA मिल रहा है और अब उसे 21318 रूपए मिलेंगे हुआ ना 2,244 रूपए का फायदा
कितना बढ़ा महंगाई भत्ता ?
रेलवे और केन्द्रीय कर्मचारीयों को वर्तमान में मिल रहे 34% महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी की गई है अब कुल महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत हो गया है
अब रेलवे कर्मचारीयो को 38 प्रतिशत डिअरनेस अलाउंस दिया जायेगा यानि जिस कर्मचारी की 18000 बेसिक पे है उसे 6840 रूपए मिलेंगे
फायदा कितना ?
18000 besic pay वाले कर्मचारी को 4 % DA बढ़ने पर 6840 – 6120 = 720 रूपए प्रति महीने की बढ़ोतरी होगी
कब से मिलेगा ?
यह महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2022 (July 2022 Dearness Allowance) से मिलेगा
Note – महंगाई भत्ता प्रत्येक फाइनेंसियल इयर में दो बार बढ़ोतरी होती है