मेडिकल कार्ड उम्मीद unique medical identity card के डॉक्यूमेंट अपलोड कैसे करे।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

How to upload unique identity medical card .

मेडिकल कार्ड उम्मीद के डॉक्यूमेंट अपलोड कैसे करे।
Ummid medical card ke form kaise share.

Ummid me documents kaise upload kre.
Niche ek poster ke madhyam se samjhaya gya h.

Unique Medical Identity Card मेडिकल कार्ड उम्मीद की अपलोड प्रक्रिया निम्न प्रकार है
 1 सबसे पहले आपको UMID की वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक आपके लिए यंहा उपलब्ध करा रहा हूँ वेबसाइट लिंक – www.digitalir.in/umid  को Open  करना होगा।
या (Or)
आप गूगल प्ले स्टोर से उम्मीद का मोबाइल एप्पलीकेशन डाउनलोड कर सकते है । यह आप पर निर्भर है आप कोनसा चुनते हो । दोनों ही ऑप्शन सही है आपको जो सरल लगे उसी का यूज़ करे।
2. अब आपको Umid वेबसाइट पर Log in करना है उसके लिए आप अपना PF नंबर एवं पासवर्ड डालकर लोग इन Log In करे।
अगर आप पासवर्ड भूल गए है याद नही है तो आप Forgot Password पर click करें तथा उसके बाद आपसे PF नम्बर , पैन कार्ड नंबर और जन्म दिनांक मांगेगा तीनो इन्फॉर्मेशन डाल दे । Submit पर Click करे । उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP आएगा । OTP को डाल कर New पासवर्ड बनाये । और PF नंबर और नए पासवर्ड से log in करें।
3 initiate Application पर क्लिक करें और अपने और अपने परिवार के सदस्यों का विवरण दर्ज करें।
4 रेलवे कर्मचारी अपने आवेदन के लिए निम्न दस्तावेज अपलोड करने होंगे —
A. रेलवे द्वारा जारी पुराना मेडिकल कार्ड अपलोड करें। पुराना मेडिकल कार्ड नही होने की परिस्थिति में रेलवे कर्मचारी पास अनुभाग द्वारा जारी घोषणा पत्र को भी अपलोड कर सकते हो।
B.स्वंम का पासपोर्ट साइज फ़ोटो  (फ़ोटो रंगीन नवीनतम होनी चाहिए )
C. स्वमं के हस्ताक्षर प्लेन वाइट कागज पर किये होने चाहिये ।
5 रेलवे कर्मचारी के परिवार के सदस्यों का umid  medical card बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित है —
A. परिवार के सदस्यों का नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज होना चाहिए।
B. परिवार के सदस्य का Aadhar Card या अन्य कोई valid फ़ोटो पहचान पत्र होना चाहिए
NOTE – ये सभी दस्तावेज SOFT COPY में चाहिए यानी सभी दस्तावेज SCAN हुए होने चाहिए SCAN डॉक्यूमेंट JPG या JPEG FORMAT में होनी चाहिए।
सभी विवरण एवम दस्तावेज अपलोड कंपलीट होने के बाद आवेदन SUBMIT कर दें।
अब आपका आवेदन सबमिट हो गया है । दो तीन दिन बाद इस वेबसाइट पर LOG IN करके MY APPLICATION STATUS पर CLICK करके अपने आवेदन की स्थिति जान सकते हैं।
अगर आपके UMID MEDICAL CARD बन जाने पर DOWNLOAD करके प्रिंट निकलवाले ।

लेकिन अगर आपके आवेदन में कोई गलती बताते है तो उसे ठीक करके दुबारा सबमिट करें।

उम्मीद है कि आपको समझ आ गया होगा अगर कोई परेशानी आती है तो कमेंट करे
जानकारी अच्छी लगी तो शेयर करे अपने दोस्तों के साथ । share jarur kre.

2 thoughts on “मेडिकल कार्ड उम्मीद unique medical identity card के डॉक्यूमेंट अपलोड कैसे करे।”

  1. R. Sir
    At the time of retirement I Have taken pension without FMA but dut to mistake it is showing pension with FMA now how it will be correct.
    Sir I forget my password so after filling the formalities forget password but OTP is not receiving in my phone. Please help me in this matter and inform as soon as possible. At present my BP is very high .my phone number is 9795102381

    Reply
  2. sir meri mother ka elaj karwana hai.par umid card nahi he mene umid card banvane ki koshish ki par nahi bana mera card reject kar diya kyoki mere mother ka aadhar card me 1947 dob hai aur ppo me 1946 he ab me kaise chenj karu ese Railway wale kahte hai.ki adhar kard ki date of Barth change karo aur adhar card wale kahte he ki aap ke mother ka date of barth certificate le aao .ab me mother ka kaha se certificate lau .kaise banau nahi samaj aa raha aap log hi bataye kaise karu mera contact no hai.7383132471

    Reply

Leave a Comment