UMID उम्मीद के लिए Registration कैसे करे। जानें

UMID उम्मीद के लिए Registration कैसे करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
umid registration kaise kre

Umid (उम्मीद) unique medical identity card के तहत  भारतीय रेलवे द्वारा स्मार्ट मेडिकल कार्ड बनाये जा रहै हैं umid रेलवे मेडिकल स्मार्ट कार्ड कर्मचारियों तथा पेंशन भोगियो दोनो के लिए बनाये जाने है। इसलिए आपको सबसे पहले umid की वेबसाइट रेजिस्ट्रेशन करना होगा
UMID पर रेजिस्ट्रेशन करने के लिए जरूरी दस्तावेज निम्नलिखित है ।
• आधार कार्ड नंबर
• पेन कार्ड नंबर
• PF नम्बर और
• मोबाइल नंबर जो रेलवे में रजिस्टर हो
रजिस्ट्रेशन कैसे करना है मैं आपको स्टेप by step बताऊंगा चलिए शुरू करते है।

1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर ब्राउज़र को open करना है
2. उसके सर्च बार मैं type करना हैइसे
https://umid.digitalir.in/web/  search
का बटन दबाना है अब आपके सामने वेबसाइट का इस तरह का interface दिखाई देगा

3. इसके बाद Register बटन पर click करना है। क्लिक करने के बाद आपको इस तरह दिखेगा।

4. जिसमे आपको अपना PF नंबर , आधार नम्बर, पेन कार्ड नंबर डालकर Velidate details पर Click करना है

5. क्लिक करने के बाद आपकी details को Fatch कर लेगा अब मोबाइल No. डालने का Option  में वही No. डाले जो रेलवे को दे रखा हो क्योंकि उसी नंबर पर OTP आएगा OTP डालने के बाद procced पर क्लिक कीजिए

6. अब आपको अपना password बनाना है पासवर्ड strong होना चाहिए जिसमें नंबर ,special केरेक्टर होने अनिवार्य है पासवर्ड कम से कम 8 अंको का होना चाहिए।जैसे- 123&abcd पासवर्ड fill करने के बाद submit पर क्लिक करे ।अब आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो गया

7.log In करने के लिए आपको PF नंबर और जनरेट किया हुआ पासवर्ड डालकर लोग इन हो जाओगे

आगे की प्रॉसेस अगली पोस्ट मे।

धन्यवाद अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो सभी के साथ शेयर करें मैं रेलवे से रिलेटेड पोस्ट लिखता हूँ।

Leave a Comment