Q.1. स्थाई या अस्थायी रेल कर्मचारी (रेलवे स्कूल के अध्यापकों को छोड़कर) एक कैलेंडर वर्ष में कितनी औसत वेतन वृद्धि (एलएपी) पाने के हकदार हैं?
A. 25 दिन
B. 20 दिन
C. 30 दिन
D. 40 दिन
उत्तर – 30 दिन
Q. 2. औसत वेतन अवकाश (एलएपी) वर्ष में कितने किस्तों में कर्मचारी के खाते में जमा की जाती है?
(a) 3 किस्तों
(b) 2 किस्तों
(c) 4 किस्तों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 2 किश्तों में
Q. 7. एक माह नियमित काम करने पर प्रतिमाह कितने दिनों की एलेपी छुट्टी दे होगा
उत्तर – 2.5 दिनों की
Q. 8. 1 वर्ष में कितने दिनों की अर्ध वैतनिक अवकाश LHAP की छुट्टी दी जाती है ?
उत्तर – 20 दिनों की
Q. 9. अर्ध वेतन अवकाश की छुट्टी कितनी किस्तों में दी जाती है?
उत्तर – 2 किश्तों में
Q. 10. अर्ध वेतन अवकाश LHAP की छुट्टी खाते में प्रथम जनवरी प्रथम जुलाई को कितने दिनों के हिसाब से जमा की जाती है?
उत्तर – 10 – 10 दिनों के हिसाब से
Q. 11 अर्ध वेतन अवकाश LHAP की छुट्टी कर्मचारी के खाते में जमा होने की अधिकतम संख्या कितनी होती है ?
उत्तर – संख्या निर्धारित नहीं है
Q. 12. एक माह नियमित काम करने पर प्रतिमाह कितनी आधे वेतन की छुट्टी LHAP दी जाएगी?
उत्तर – 5/3 छुट्टी
Q. 13. एक बार में अधिकतम कितने दिनों की अर्ध वेतन अवकाश LHAP की छुट्टी दी जा सकती है?
उत्तर – 180 दिन
Q. 14 मेडिकल प्रमाण पत्र आधे वेतन की छुट्टी के दुगने के बराबर स्वीकृत किया जाएगा कौन सा अवकाश कहलाता है
सम परिवर्तित अवकाश कमयूटेड लीव
Q. 15 कार्यालय कर्मचारियों को आकस्मिक अवकाश कैजुअल लीव कितने दिनों का दिया जाता है?
उत्तर 8 दिनों का
Q. 16 लाइन कर्मचारियों को आकस्मिक अवकाश कैजुअल लीव कितने दिनों का दिया जाता है?
उत्तर 10 दिनों का
Q. 17 कर्मचारी के बीमार होने पर चिकित्सा के लिए या कार्य के दौरान चोट या बीमारी के लिए मेडिकल प्रमाण पत्र के आधार पर अस्पताल में भर्ती होने पर कौन सा अवकाश दिया जाता है?
उत्तर अस्पताल अवकाश (हॉस्पिटल लीव)
Q. 18 अस्पताल अवकाश (Hospital Leave) आवश्यकता पड़ने पर किसके द्वारा बढ़ाया जा सकता है?
उत्तर – महाप्रबंधक और मुख्य कारखाना प्रबंधक (GM & CWM)
Q. 19 एक बार में कुल कितने महीने का अस्पताल अवकाश (Hospital Leave) दिया जा सकता है?
उत्तर – 6 महीने का
Q. 20 अस्पताल अवकाश (Hospital Leave) प्रथम बार 120 दिन के लिए दिया जाता है तो किस तरह के अवकाश से काटा जाता है?
उत्तर – LAP से
Q. 21 अस्पताल अवकाश (हॉस्पिटल लीव) दूसरी बार 120 दिन के लिए दिया जाता है तो किस अवकाश से काटा जाता है?
उत्तर – LHAP से