रेल पास घोषणा पत्र भरते समय ध्यान देने वाले बिंदु : घोषणा पत्र 2024

pass declaration form 2024

हेलो दोस्तों
            कैसे हो में आशा करता हूँ कि आप अच्छे होंगे और सुचारू रूप से रेल सेवा के कार्य में लगे हुए होंगे । और देश की प्रगति में अपना योगदान दे रहे होंगे । OK  चलिए आज का टॉपिक के बारे में बात करते है ।
आज हम बात करेंगे पास के लिए भरे जाने वाले घोषणा पत्र के बारे में
पास घोषणा पत्र – 2024 इसे हर वर्ष भरा जाता है।
रेलवे द्वारा हर साल पास घोषणा पत्र भरवाया जाता है।
इसका उद्देश्य रेलवे कर्मचारी के सदस्यों की जानकारी लेना ताकि उनको पास आवेदन करते समय  उनको परेशानी न हो । उनका पास जो सदस्य पास के हकदार है उनको दिया जा सके ।
Note – रेल कर्मचारी के सदस्य जो 5 साल से कम उम्र के है उनको पास नही दिया जाता है जब भी सदस्य 5 साल से ज्यादा का होगा उसको पास दिया जाने लगेगा ।
 क्योकि हम कर्मचारी हर साल पास घोषणा पत्र भरते है  और हमारे बच्चे 5 साल के होने पर उनका नाम घोषणा पत्र में भरेंगे । और पास में उसका भी नाम जुड़ जाएगा।
Pass घोषणा पत्र कैसे भरे ।
पास घोषणा पत्र भरने के लिए आपको  वेलफेयर से या अपने विभाग से घोषणा पत्र फॉर्म ले और उसे निम्न प्रकार भरे –
सबसे पहले आपको अपने से related इन्फॉर्मेशन fill करनी है  जैसे निम्नलिखित रूप से बताया गया है
नाम – Abcde
पदनाम –  Tech. – lll
भविष्य निधि खाता संख्या (PF No.) – P1234567
टिकट नम्बर – 12345
नियुक्ति की तिथि -01.01.2020
वेतनमान रुपये -………
पे बेंड पुराना – …………1800, 1900,2400,2800,4200 etc.
मूल वेतन रुपये – …………….
पास श्रेणी – जिस श्रेणी का पास वर्तमान में दिया जा रहा है
कार्यालय –  जहां आप काम (duty) करते हो जैसे रेलवे कारखाने, स्टेशन, मिनिस्ट्रियल आदि।

How to fill pass and PTO DECLARATION FORM 2021

pass declaration form 2020 NWR

DOWNLOAD PASS DECLARATION FORM 2024 NWR

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

DOWNLOAD

परिवार के पात्र सदस्यों तथा  आश्रित सम्बन्धित के नाम दर्ज करना है।
HOW TO DOWNLOAD PASS PTO  DECLRATION FORM 2024
पास घोषणा में परिवार की डिटेल्स भरते समय ध्यान रखें ये बातें
सबसे पहले आपको खुद की डिटेल्स भरनी है  संबंध में स्वंम लिखना है
उसके बाद पत्नी और बच्चों की डिटेल्स भरनी है ।
नोट- बच्चो का नाम उनका ही लिखे जो 5 साल से बड़े है क्योंकि रेलवे 5 साल से कम वाले बच्चों को पास नही देती क्योंकि 5 साल से छोटे बच्चों का रेलवे किराया नही लेती इसलिए 5 साल से छोटे बच्चों को पास की जरूरत नहीं होती है।
जन्मतिथि – जन्म तारीख भरने में अक्सर कन्फ्यूजन रहता है कि उम्र की गणना कब तक करे हर साल भरे जाने वाले पास घोषणा पत्र में उस वर्ष की 1 जनवरी तक गणना होती है जैसे 2024 में 1 जनवरी 2024 तक आपकी उम्र कितनी हो गयी है जो उम्र होगी उसको उम्र वाले कॉलम में भरना है  जैसे मान लीजिए मेरी जन्म तारीख 15 मई 2000 है तो मेरी की गिनती 1 jan 2021 के हिसाब से 19 वर्ष 7 माह होगी ।
आधार कार्ड – परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड नंबर लिखने होंगे । आधार कार्ड नंबर लिखने में गलती न करे
आश्रित सदस्य – जो आप पर पूरी तरह आश्रित हो उनकी डिटेल्स भी पास घोसणा पत्र में लिखे आश्रित में माँ, भाई, विधवा बहन etc. हो सकते है ।
पास घोषणा पत्र क्यों भरवाया जाता है?
 पास घोषणा पत्र इसलिए भरवाया जाता है क्योंकि आपको उस साल का पास उसी हिसाब से मिलेगा जो आपने पांच घोषणापत्र में डिटेल्स दी है
धन्यवाद पूरा पढ़ने के लिए , में आशा करता हूँ कि आपको पास घोषणा पत्र कैसे भरे और क्या होता है से Related जानकारी मिल गयी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो अपने रैलवे कर्मचारी दोस्तो के साथ शेयर करें
आपको रेलवे से रिलेटेड कोई प्रश्न हो तो हमे भेजे कोशिश करेंगे कि आपको सही जानकारी दे सके ।
शेयर करे—

1 thought on “रेल पास घोषणा पत्र भरते समय ध्यान देने वाले बिंदु : घोषणा पत्र 2024”

Leave a Comment