औसत वेतन अवकाश (Leave on Average Pay) हिंदी में | LAP Rules in Indian Railway

Indian Railway अपने रेल सेवकों के लिए विभिन्न प्रकार की Leaves देती है ताकि Railway Employee छुट्टियाँ मनाकर शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सके वैसे तो Type of Leave विभिन्न है लेकिन आज इस पोस्ट में LAP के बारे में discuss करेंगे चलिए जानते है LAP क्या है, 1 साल में कितनी छुट्टी होती है?, LAP छुट्टियाँ कितनी जोड़ सकते है, एक रेलवे कर्मचारी को अपने सेवाकाल में कितनी छुट्टियाँ जोड़ सकता है आदि

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave on Average Pay | हिंदी में LAP Rules in Indian Railway

Read Alsoरेलवे कर्मचारीयों के लिए अवकाश नियम 1949 पार्ट 1 रेलवे कर्मचारीयों के लिए अवकाश नियम 1949 पार्ट 2

LAP क्या है ( LAP का मतलब) Full Form LAP –

   LAP का FULL FORM – Leave on Average Pay

औसत वेतन पर छुट्टी (LAP) रेलवे कर्मचारीयों को दी जाने वाली एक प्रकार की छुट्टी है जिसे जोड़ा जा सकता है और जरुरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है

LAP को हिंदी में क्या कहते है –

Leave on Average Pay (LAP) को हिंदी में औसत वेतन पर छुट्टी कहा जाता है

Railway में LAP के सामान्य नियम (LAP Rule in Railway ) –

  • एक रेलवे कर्मचारी को एक वर्ष में 30 दिन (30 days) का औसत वेतन छुट्टी पाने का entitled होता है
  • 30 दिन की औसत वेतन की छुट्टी प्रतिवर्ष वर्ष में दो भागों में मिलती है
  • इस अवकाश का रिकॉर्ड कार्मिक विभाग द्वारा रखा जाता है
  • LAP छुट्टी एक जनवरी को 15 दिन की छुट्टी और एक जुलाई को 15 दिन की छुट्टी मिलती है
  • पिछले 6 माह की औसत वेतन छुट्टी (LAP) जुडती है उन्हें अगले 6 माह में मिलने वाली छुट्टियों में जुड़ जाती है
  • इसलिए आप LAP छुट्टियों को जोड़ सकते है ये आपके खाते में जमा होती रहती है
  • लेकिन LAP छुट्टियों को 300 से ज्यादा नहीं जोड़ सकते है 300 LAP के बाद ये छुट्टी नहीं लेने पर लेप्स हो जाती है
  • LAP छुट्टी को रिटायरमेंट के समय अवकाश नगदीकरण (Leave in Cashment) कराया जा सकता है
कैलेंडर वर्ष 1 जनवरी 1 जुलाई Total LAP
202215 LAP15 LAP15 + 15 = 30

Railway Employee के अवकाश खाते में LAP कैसे जमा होती है ?

  • रेलवे कर्मचारी को प्रति छ: माह में पंद्रह (15) दिन का औसत वेतन पर छुट्टी अवकाश खाते में जमा कर दी जाती है
  • किसी कर्मचारी की नियुक्ति तिथि से औसत वेतन अवकाश जमा होना शुरू हो जाता है चाहे वह कीसी भी महीने में आया हो उसे 2.5 छुट्टी प्रति माह देय होगी है छ: माह में 15 छुट्टी मिलती है तो 15/6 = 2.5 LAP
  • कोई कर्मचारी सेवा से मुक्त, बर्खास्त या सेवाकाल में मौत होने पर Railway Employee Final Sattlement के समय LAP छुट्टी की गणना ढाई दिन ( 2.5) LAP प्रति माह के हिसाब से अवकाश खाते में जमा की जाती है
  • मान लीजिये किसी कर्मचारी का सेवाकाल अक्टूम्बर माह में पूर्ण हो रहा है तो 1 जुलाई वाले खाते (Leave Account) में 2.5*4 = 10 दिन का LAP अवकाश Add हो जाएगा

Railway Employee के अवकाश खाते में अधिकतम कितनी LAP हो सकती है ?

रेलवे करमचारियों के LAP की अधिकतम सीमा और LAP गणना के सम्बन्ध में रेलवे रेलवे द्वारा RBE Letters जारी किये गए है जो निम्न प्रकार है

  • रेलवे कर्मचारी अपने सेवाकाल में अधिक से अधिक 300 LAP जोड़ सकता है 1 जुलाई 1996 से अधिकतम जमा छुट्टी 240 से बढाकर 300 की गई (RBE 155/97)
  • औसत वेतन अवकाश की गणना -किसी रेलवे कर्मचारी के अवकाश खाते में 250 LAP छुट्टी जमा है और अगले छ: माह में पन्द्रह दिन की LAP और मिल जाती है अगले छ:माह में जितने दिन की Leave लेता है उन्हें कम करके बाकि LAP को 250 में Add कर दिया जाता है लेकिन किसी कर्मचारी के पास 300 LAP छुट्टी है और अगले छ: माह में 15 दिन की LAP और मिल जाती है अगले छ: माह में कर्मचारी जितने लीव खर्च करता है उन्हें 15 में से घटाकर बाकि LAP को लेप्स या रद्द कर दिया जाता है जैसे – किसी कर्मचारी के अवकाश खाते में जून 2021 के लास्ट में 300 LAP जमा रहती है तो 1 जुलाई 2021 को कर्मचारी के अवकाश खाते में 15 दिन एलएपी अलग से जमा की जाती है कर्मचारी दिसम्बर 2021 के अंत तक 10 दिन की छुट्टी कर लेता है तो शेष बची 5 छुट्टियाँ लेप्स यानि रद्द हो जाएँगी , 1 जनवरी 2022 को फिर 300 छुट्टियाँ जमा रहेंगी और इसी प्रकार 15 एलएपी छुट्टियाँ जमा की जाएँगी और कर्मचारी इन्हें जून 2022 तक काम में ले सकता है [Board letter No. E. (P. and A.) 1/99/C.P.C./L.E.-1,DATE 01.07.1999, R.B.E. – 143/2000]

कर्मचारी अधिकतम कितने दिन की एलएपी (LAP) ले सकता है ?

Railway Employee एक बार में औसत वेतन अवकाश (LAP) अधिकतम 180 दिन की ले सकता है

नोट - रेलवे कर्मचारी को दी जाने वाली 15 दिन LAP अगले 6 माह अग्रिम दी जाती है 

3 thoughts on “औसत वेतन अवकाश (Leave on Average Pay) हिंदी में | LAP Rules in Indian Railway”

Leave a Comment