भारतीय रेलवे में दिल्ली लाखों यात्री यात्रा करते हैं ट्रेन में यात्रा करने से हम एक जगह से दूसरी जगह आसानी से पहुंच सकते हैं इसमें टाइम भी कम लगता है और सुविधाजनक भी होता है और सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें हम एक साधारण खर्च में यात्रा कर सकते हैं क्योंकि यह बजट फ्रेंडली यात्रा होती है ट्रेन का यही सबसे बड़ा फायदा है
लेकिन समस्या आती है टिकट कंफर्म की ताकि हम आसानी से यात्रा को कर सके लेकिन कभी-कभी हमें टिकट पर लिखा हुआ होता है GNWL अक्सर हमें इसका असली मतलब पता नहीं होता है और हम के बारे में सोचते रहते हैं कि आखिर है यह क्या है आखिर दोस्तों आज चलिए आज हम आप जानते हैं केजीएन डब्ल्यू एल जो हमारे टिकट पर लिखा हुआ होता है उसका मतलब आखिर क्या होता है
सबसे पहले जानते हैं कि इस का फुल फॉर्म क्या होता है इस का फुल फॉर्म होता है जनरल वेटिंग लिस्ट यानी इसको हिंदी में कहेंगे सामान्य वेटिंग लिस्ट
GNWL Full Form in Railway – General Waiting List
F&Q: –
Q. – ट्रेन में GNWL क्या है?
ans – जीएनब्ल्यूएल किसी भी ट्रेन की एक सामान्य वेटिंग लिस्ट होती है जिसके माध्यम से हमें पता चलता है कि हमारी सीट मिलने की कितनी संभावना है लेकिन जी एल डब्ल्यू एल टिकट में सबसे अधिक संभावना होती है कि आपकी टिकट को कंफर्म कर दिया जाता है बाकी वेटिंग टिकट ओं के मुकाबले में इस वेटिंग टिकट को वरीयता दी जाती है
सामान्य थे इस प्रकार के वेटिंग टिकट को तक जारी किया जाता है जब ट्रेन के प्रारंभिक स्टेशन से या उसके आसपास के स्टेशनों से हम यात्रा करते हैं
Q. – सबसे पहले कौन सा वेटिंग लिस्ट कन्फर्म होता है?
Ans. – यह बहुत ही इंटरेस्टिंग सवाल है और महत्वपूर्ण भी क्योंकि हमने यह सबसे ज्यादा परेशानी यह होती है कि हमारा टिकट कब कंफर्म होगा इसका सीधा सा जवाब है कि जनरल वेटिंग लिस्ट वालों का टिकट सबसे पहले कंफर्म किया जाता है
Q. – कितने नंबर तक वेटिंग कन्फर्म हो जाता है?
Ans. – इसका कोई एग्जैक्ट आंसर नहीं है क्योंकि कितने वेटिंग टिकट कंफर्म होंगे चैस पर निर्भर है की ट्रेन में कितनी सीट है खाली है सिंपल सा लॉजिक अगर रेलवे के पास सीट नहीं होंगी तो वह कैसे किसी वेटिंग लिस्ट वाले को कंफर्म सीट दे सकता है