दोस्तों आज हम जानेंगे ए पी ए आर का फुल फॉर्म आपने कभी ना कभी इसके बारे में जरूर सुना होगा अगर आप रेलवे में नौकरी करते हो तो आपको जरूर पता होगा कि APAR क्या होता है
रेलवे में APAR किसी भी रेलवे कर्मचारी की एनुअल रिपोर्ट होती है जिसमें बताया जाता है कि इस कर्मचारी का कार्य और व्यवहार कैसा है कर्मचारी के कार्य और व्यवहार के आधार पर एक रिपोर्ट बनाई जाती है जिसे हम ए पी ए आर के नाम से जानते हैं
आप जानते हैं ए पी आर का फुल फॉर्म क्या होता है
APAR Full Form
A – | Annual |
P – | Performance |
A – | Appraisal |
R – | Report |
Apar full form in railway – Annual Performance Appraisal Report
APAR full form in hindi – वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन
apar किसी भी कर्मचारी की वार्षिक परफॉर्मेंस को दिखाती है इसमें बहुत सारे फैक्टर होते हैं जिनको एनालाइज किया जाता है और उसके हिसाब से रिपोर्टिंग अधिकारी किसी भी कर्मचारी की apar को भराता है रिपोर्टिंग अधिकारी कर्मचारी के व्यवहार काम कितनी छुट्टियां करता है काम के प्रति निष्ठा कैसी है इसमें बहुत सारे एक्टर्स होते हैं कर्मचारी को इसी आधार पर नंबर दिए जाते हैं हां एक और बात अगर किसी कर्मचारी को कोई अवार्ड मिलता है तो एपीएआर में उसको फायदा होता है यानी कि किसी कर्मचारी को अगर अवार्ड मिला है तो उसे एपीआर में अच्छे नंबर मिलेंगे इसकी संभावना होती है ओवरऑल सभी फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ही एपीआर को बनाया जाता है मैं आशा करता हूं कि आप ए पी ए आर की फुल फॉर्म और ए पी ए आर के कुछ बेसिक जानकारी के बारे में जान पाए होंगे अगर आपका कोई सवाल हो तो उसे पूछ सकते हो
Agar apar me 3 year Tak good Diya Jaye to kya fark padega
apar achchi ho to badhiya hai. kyuki kai departmental exams me Apar ko dekha jata hai. aur uske number bhi judte hai.